उत्तर प्रदेश में मिला कोरोना पॉज़िटिव

 


गौतम बुद्ध नगर में कोरोना पीड़ित की संख्या हुई 23,


पीड़ित: 
1. नोएडा के सेक्टर 44 में मिला एक पॉजिटिव, सी-195 में रहता था पॉजिटिव मरीज, आस पास के क्षेत्र को किया गया सील,


2. नोएडा के सेक्टर 37 में मिला एक पॉजिटिव, मकान नंबर 1291 में रहता था पॉजिटिव मरीज, आस पास के क्षेत्र को किया गया सील,


3. ग्रेटर नोएडा के महक रेजीडेंसी, गाँव अच्छेजा में मिले 2 पॉजिटिव मरीज, महक रेजीडेंसी को किया गया सील,


4. नोएडा के सेक्टर 128 स्तिथ जेपी विशटाउन में मिला एक संक्रमित मरीज, जेपी विशटाउन सेक्टर 128 के सम्पूर्ण परिसर को किया गया सील,


30 मार्च तक के लिए की गई सील की कार्यवाही,


गौतमबुद्ध नगर में पैर पसार रहा कोरोना।