तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने हर सम्भव मदद करने का दिया अस्वासन।*

 


*तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने हर सम्भव मदद करने का दिया अस्वासन।*



गोरखपुर चौरीचौरा तहसील क्षेत्र के सरदार नगर स्थित अपने मायके में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला चौरीचौरा तहसील प्रशासन से अपने भूखे बच्चों की मदद करने की गुहार लगाई ।


मजदूरी करके अपने बच्चों का पेट पालती है महिला लेकिन करोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए अब कहीं मजदूरी नहीं मिल रही है।


जिसके कारण अब इसके बच्चे और खुद महिला भुखमरी के कगार में पहुंच चुकी ।


वही उक्त महिला की फरियाद उप जिलाधिकारी चौरीचौरा अर्पित गुप्ता तथा तहसीलदार रत्नेश तिवारी ने महिला की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।


Popular posts
कोरोना पर आज का मीडिया बुलेटिन जारी ।
*तमिलनाडु में फंसे चौरीचौरा के युवको ने की पीएम व सीएम से गुहार* *युवको ने किया घर वापसी कराने की मांग* *पेंट पॉलिश करने गए युवको के ठेकेदार भी हुए गायब* *मकान मालिक भी उन्हें घर से निकलने की दी धमकी* *गोरखपुर /* चौरीचौरा थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव के सौ से अधिक युवक लॉक डाउन में तमिलनाडु इए चिरपुर में बुरी तरह से फंस गए है। उनका ठेकेदार भी गायब हो गया और अब मकान मालिक भी घर से निकाल रहा है। उनके सामने भोजन व रहने का बड़ा संकट पैदा हो गया है। तमिलनाडु से वीडियो बनाकर पीएम नरेंद्र मोदी व प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से घर वापसी कराने की मांग कर रहै है। गांव के कमलेश निषाद, जितेंद्र, मनोज निषाद, कन्हैया लाल, अमृत निषाद, अंजीत निषाद, मुकेश, चंद्रशेखर, संदीप, पवन, मुन्नीलाल सहित लगभग सौ से अधिक युवक पेंट पॉलिश करने तमिलनाडु के चिरपुर में गए थे। लॉक डाउन होने के बाद ठेकेदार घर चला गया। जिस दुकान आए राशन लेना था, वह दुकान बंद हो गया है। सिर्फ दो दिन का राशन बचा हुआ है। तमिलनाडु से उन्हें कोई मदद नही मिल रही है। ऐसे में उन सभी ने घर पर फोन करके अपना दर्द बताया। परेशानी में पड़े युवको को लेकर परिजन भी खासे परेशान हो गए है। युवको जे प्रधान प्रतिनिधि संतोष यादव से घर वापसी कराने की व्यवस्था बनाने की बात कहा है। प्रधान प्रतिनिधि ने विधायक संगीता यादव से भी मदद की गुहार लगाया है। प्रधान प्रतिनिधि का कहना है कि युवको के संकट को सरकार ध्यान दे। उन्हें वहां पर ही रहने और भोजन की व्यवस्था कराने या घर वापसी कराए ताकि युवक भूखमरी से बच सकें।
सोनबरसा चौकी प्रभारी विशाल शुक्ला ने पेश की मानवता की मिसाल
कोरोना वायरस से बचने के लिए विशेषज्ञों ने दी सलाह