सड़कों पर नहीं निकले लोग हर तरफ सन्नाटा ही सन्नाटा

 


                 बोदरवार कुशीनगर
‌सरकार की देशवासियों से अपील एवं पुलिस प्रशासन की सख्ती का असर लाॖकडाउन में दिखने लगा है नगर में मेडिकल स्टोर की दुकानों को छोड़ कर अन्य किसी तरह की दुकानें नहीं खुली पुलिस की गाड़ियां पूरे दिन पेट्रोलिंग पर रहकर घर से निकले वालों को वापस भेजती रही जिस के कारण नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा लाक डाउन को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार एवं थाना प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय पुलिस बल लेकर क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून व्यवस्था का पालन करने की लोगों को जागरूक कर रहे हैं और बिना मर्जेंसी के कोई बाहर न निकाले। जरुरी सामान घर घर तक पहुंचाए जाएंगे किसी को कोई मुश्किल सामने नहीं आने दी जाएगी। सड़कों पर सायरन बजा कर गश्त करने वाली पुलिस सुबह होते ही सड़कों पर आ जा रही है। आने जाने वालों से मौजूदा पुलिस पूछताछ कर रही है। जरुरी काम न होने पर उन्हें घर वापस भेजती नज़र आ रही है स्पतालों में इलाज कराने वालों को तथा मेडिकल स्टोर से दवा लेने जाने वालों को जल्द काम निपटा कर घर जाने को सलाह दे रही है।