लखनऊ* *अपर प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी की प्रेस कॉन्फ्रेंस* 

 


प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी भी मौजूद


सूचना डायरेक्टर शिशिर भी मौजूद


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन भी मौजूद


आज सुबह सीएम योगी ने बैठक की


कई प्रदेशों से सीएम योगी ने बात की


जो भी यूपी का निवासी है यो उसी प्रदेश में रहे


यूपी निवासी जहां है वही व्यवस्था की जाएगी


धार्मिक स्थलों पर किसी प्रकार का धार्मिक आयोजन पर रोक लगाई गई है


व्यवस्था के लिए पुलिस अफसर और प्रमुख सचिव को जिम्मेदारी दी है


प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन का बयान


यूपी में 49 लोग कोरोना से ग्रसित है


प्रदेश में 8 प्रयोगशाला चल रहे है झांसी जल्द चालू हो जाएगा


प्रमुख सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी का बयान


गेहू फसल कटाई शुरू हो गई है


बीज और खाद की दुकाने खुली रहेगी


प्रदेश के जिलाधिकारियो को भेज दिया है


एक साथ कटाई न करे किसानों के सन्देश दिया जा रहा है


कोल्ड स्टोरेज खुले है आलू  भी किसान रख रहे है 


आंटा मीलो को गेहू उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि आंटा की कमी न हो