गोरखपुर पुलिस ने मानावता का परिचय दिया

 


*लॉक डाउन में जहा एक तरफ पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने की खबरे आ रही है वही गोरखपुर पुलिस लगातार मानवता की मिसाल पेश करते हुए भूखे प्यासे को खाना खिलाकर अपनी एक अलग छवि आम लोगो मे बना रही हैं*


<script data-ad-client="ca-pub-6402702506181277" async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js"></script>


*राजघाट थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने क्षेत्र में घूम घूम कर गरीब असहाय भूखों मे खाने का पॉकेट वितरण किया खाना पाकर कई दिनों से भूखे लोगो की आँखे भर आईं और उन्होंने राजघाट थाना प्रभारी सहित पूरे गोरखपुर पुलिस फोर्स को अनेको अनेक दुआए दी।*



*गोरखपुर/ पूरे भारत में लॉक डाउन चल रहा है वहीं जगहों से लॉक डाउन के दौरान पुलिस द्वारा सख्ती किए जाने की खबरें भी आ रही हैं लेकिन गोरखपुर पुलिस इस लॉक  डाउन को ठीक ढंग से पालन कराने के साथ-साथ लगातार मानवता की मिसाल पेश कर रही है आज राजघाट थाना प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय लगभग 500 पैकेट के साथ अपने गाड़ी से निकल कर अपने क्षेत्र में घूम घूम कर असहाय निर्धन भूखों में खाने का पैकेट वितरण किया कई दिनों से भूखे लोग खाने का पैकेट पाकर खुश हुए और उनकी आंखों से आंसू छलक आए एक 70 वर्षीय महिला ने खाने का पैकेट पाने के बाद राजघाट थाना प्रभारी और गोरखपुर पुलिस को अनेकों अनेक दुआएं दी राजघाट थाना प्रभारी ने भी कहा माताजी हम समय-समय पर आकर आपका हाल चाल लेते रहेंगे इस दरमियान लॉक डाउन का पूरा पालन करते हुए उचित दूरी बनाई गई थी और खाने का पैकेट देने के बाद लोगों से उचित दूरी बना कर खाना खाने की बातें बताई गई।*