*गोरखपुर पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का विवरणः-*
*1. थाना खजनी द्वारा अपहरण के आरोप में अभियुक्त* राहुल विश्वकर्मा पुत्र उदय राज विश्वकर्मा निवासी बिहारी बुजुर्ग थाना खजनी जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता को बरामद किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 60/20 धारा 363,366 भादवि ।
*2. थाना रामगढ़ताल द्वारा मु0अ0सं0 91/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* जियावन पुत्र स्व0 रामहरख निवासी रामपुर थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*3. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया ग या ।*
*4. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 10 मुकदमो में 15 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*5. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 19 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*