नगर आयुक्त गोरखपुर ने दिया ज्ञापन

 वार्ड नंबर 46, 15 दाऊदपूर, गोपलापुर मोहल्ले में नाली का पानी सड़कों पर बह रहा जिससे लोगों का घर से निकलना दुश्वार हो गया है। जिसको लेकर दाऊदपुर मोहल्ला निवासी मनीष ओझा ने नगर आयुक्त को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा
गोरखपुर 10 फरवरी 2020 को दाऊदपूर मोहल्ला निवासी मनीष ओझा ने नगर आयुक्त को तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा जिसमें क्रमशःमांग है- नाले का पानी सड़कों पर आ जाने से घरों से निकलना दुश्वार हो गया है जिसको तत्काल ठीक किया जाए, मच्छरों से पनपने वाली बीमारियों से बचने हेतु दवे का छिड़काव हर हफ्ते किया जाए, भविष्य में नाले का पानी सड़क पर न बहें इसके लिए नाले के पानी की निकासी हेतु तत्काल निकासी द्वार बनाया जाए ताकि नाले का पानी सड़कों पर न आ सके।
मनीष ओझा ने कहा कि यदि हमारी मांगों पर नगर निगम प्रशासन तत्काल कार्रवाई करते हुए हमारी तीन सूत्रीय मांग यदि नहीं माना तो हम सभी मोहल्ला निवासी सड़कों पर उतरकर नगर निगम प्रशासन के खिलाफ धरना देने को मजबूर होंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी।