*1. थाना गोला द्वारा मारपीट के आरोप में अभियुक्तगण* 1. यशवन्त उर्फ डीएम विश्वकर्मा पुत्र स्व0 रामसकल 2. विशाल पुत्र मोतीराम निवासीगण खोपापार थाना गोला जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *यथा मु0अ0सं0* 487/19 धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 325, 326 भादवि ।
*2. थाना गोरखनाथ द्वारा चोरी के आरोप में बाल अपचारी को गिरफ्तार* किया गया । *बरामदगी* 01 अदद बैटरी टैम्पू की । *यथा मु0अ0सं0* 27/20 धारा 379, 411 भादवि ।
*3. थाना शाहपुर द्वारा मु0अ0सं0 50/20 धारा 272 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्तगण* 1. कलावती देवी पत्नी मल्लू सिंह निवासी बधीक टोला व्यास नगर पादरी बाजार थाना शाहपुर जनपद गोऱखपुर 2. रामचन्द्र प्रजापति पुत्र कल्पनाथ निवासी जंगल तिनकोनिया नं0 2 लाला बाजार थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची शराब, 01 किग्रा0 यूरिया व 250 ग्राम नौसादर, 20 किग्रा0 गुड़, 02 गैस सिलिण्डर, गैस चूल्हा, पाइप लाइन के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*4. थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 35/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* मुल्लू पुत्र केशभान निवासी सेमरदाई थाना गगहा जनपद गोरखपुर को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*5. थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 36/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियुक्त* उमेश पुत्र रामदयाल निवासी कन्दराई थाना खजनी जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया ।
*6. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया ।*
*7. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 22 मुकदमो में 41 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*8. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 49 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*
*9. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 193 वाहनों का चालान कर 56400 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया तथा 03 चार पहिया वाहन से काली फिल्म उतारी गयी ।*