सराहनीय कार्य

1. थाना गोरखनाथ द्वारा चोरी के आरोप में अभियुक्तागण* 1. राधिका देवी पत्नी बालवीर निवासी डीहिया थाना विहिया जनपद भोजपुर, बिहार 2.कृति देवी पत्नी मन्नू खरवार निवासी सराब मुहल्ला पटेल नगर थाना विक्रम गंज जनपद सासाराम, बिहार को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 29400रुपये नगद, 01अदद आधारकार्ड, 02अदद छोटा पर्स *यथा मु0अ0सं0* 09/20 धारा 379,411भादवि ।


 *2. थाना चिलुआताल द्वारा अपहरण के आरोप में अभियुक्त* आशीष पुत्र स्व0 नागेन्द्र निवासी एल्युमिनियम फैक्ट्री थाना शाहपुर जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर अपहृता की बरामदगी की गयी। *यथा मु0अ0सं0* 14/20 धारा 363,366,504,506 भादवि ।
 *3. थाना खोराबार द्वारा चोरी  के आरोप में अभियुक्त* अरविंद साहनी पुत्र लालचंद्र निवासी भेलीनपुर टोला महाराजगंज थाना गुलरिहा  जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया । *बरामदगी* 3900रु0 नगद व ताला तोड़ने का सामान  *यथा मु0अ0सं0* 04/20 धारा 457,380,411भादवि।
*4. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 06 वारण्टीयों को गिरफ्तार किया गया ।*
*5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत 12 मुकदमो में 13 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी ।*
*6. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 21 अभियुक्तों को गिरफ्तार/हाजिर अदालत किया गया ।*
*7. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 141 वाहनों का चालान कर 00 वाहनों को सीज कर 47800 रु0 समन शुल्क वसूल किया गया ।*