*नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में टीम लगातार करती रही सफाई
गोरखपुर । गोरखपुर महोत्सव के दौरान नगर निगम ने 200 कर्मचारियों को साफ सफाई के लिए लगाया था जो तीन शिफ्ट में सफाई के कार्यों को कर रहे थे महोत्सव की सफाई और गोरखपुर जनपद की सफाई से मुख्यमंत्री ने भी अपने मंच से सराहना किया और जिला प्रशासन ने नगर निगम के इस सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया ।
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश रस्तोगी ने बताया कि महोत्सव की शुरुआत से लेकर अंत तक नगर निगम के कर्मचारी पूरी मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । नगर निगम ने महोत्सव में साफ सफाई के लिए 200 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी जो तीन शिफ्ट में सफाई कार्य कर रहे थे ।नागरिकों की सुविधा के लिए 10 मोबाइल टॉयलेट भी रखे गए और कर्मचारी तीन शिफ्ट में महोत्सव में फैली गंदगी को साफ किया ।महोत्सव के दौरान नगर निगम ने सिंगल यूज़ पॉलिथीन जागरूकता के लिए लोगों को पंपलेट देकर पॉलीथिन के इस्तेमाल की हानियों के बारे में भी जागरूक किया गया। पॉलिथीन पर्यावरण के लिए कितना हानिकारक है इसको भी लेकर लोगों में जागरूकता दिया गया।