गर्म वस्त्र और कम्बल का वितरण

 


गोरखपुर। भीषण ठंड नदी का किनारा और बदन को गला देने वाली तेज सर्द हवाओं के बीच अपने काम को लगातार अंजाम दे रहे सफाई कर्मचारियों को बृहस्पतिवार के दिन नगर पंचायत बड़हलगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर और श्रवण जयसवाल ने गर्म वस्त्र और कंबल देकर कहा की आप सब जिस मनोयोग ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से नगर पंचायत की साफ सफाई व्यवस्था का बीड़ा उठाएं हैं उसके सामने यह भेंट कुछ भी नहीं है । 
बताते चलें कि अवधनामा को मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बड़हलगंज कार्यालय में दोपहर को आयोजित कार्यक्रम में अलाव और सफाई व्यवस्था सम्भालने वाले सुपवाईज़र और कर्मचारियों को गर्म वस्त्र और कंबल का वितरण किया गया। गर्म कपड़े और कंबल पाकर कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर और श्रवण जयसवाल को एक स्वर से धन्यवाद कहा। 
इस दौरान नगर पंचायत बडहलगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि वीरू सोनकर श्रवण जायसवाल के साथ अधिशासी अधिकारी अविनाश मल्ल लिपिक गौरव जायसवाल के साथ सुनील कुमार  मौजूद रहे।