दिल्ली में 55 लाख से अधिक लोगो ने एक दिन में की सवारी

 


दिल्ली - गृह मंत्रालय ने तत्काल प्रभाव से जॉइंट सेक्रटरी के स्तर पर डिविजनों और कार्यों का आवंटन किया,आंतरिक सुरक्षा- II (IS-II) डिविजन को आंतरिक सुरक्षा- I (IS-1) के साथ मिलाया गया,इसका नाम आंतरिक सुरक्षा (IS) डिविजन होगा।


दिल्ली - CDS ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक, एयर डिफेंस कमांड तैयार करने के दिए निर्देश, 30 जून 2020 तक कमांड बनाने के निर्देश।


दिल्ली - यूपी को तिलहन उत्पादन के लिए पीएम मोदी ने 2 करोड़ का कृषि कर्मण पुरस्कार दिया, 2 किसानों को 2-2 लाख पुरस्कार दिया गया, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने लिया पुरस्कार, कर्नाटक के तुमकुर में दिया पुरस्कार।


लखनऊ - यूपी में 15 IAS अफसरों के ट्रांसफर, एलडीए वीसी पीएन सिंह हटे, डीएम आगरा बने प्रभु नारायण सिंह, रवि कुमार एनजी सचिव पर्यटन,संस्कृति, जितेंद्र कुमार फिर किनारे किए गए, जितेंद्र कुमार से पर्यटन,संस्कृति हटा, विजय विश्वास पंत सचिव स्वास्थ्य बने, संजय गोयल विशेष सचिव राजस्व बने, राहत आयुक्त का भी गोयल के पास चार्ज, सूर्यपाल गंगवार एमडी मध्यांचल बने, सुरेंद्र सिंह विशेष सचिव नागरिक उड्डयन, अनुपम शुक्ला सीडीओ जौनपुर बनाए गए, अमित पाल सीडीओ प्रतापगढ़ बनाए गए, प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या बने, पुलकित गर्ग सीडीओ सिद्धार्थनगर बने, शशांक त्रिपाठी सीडीओ गोंडा बनाए गए, ब्रह्मदेव तिवारी डीएम कानपुर बने, किंजल सिंह निदेशक पंचायतीराज बनीं, शिवाकांत द्विवेदी वीसी एलडीए बने।


लखनऊ - सीएम योगी आदित्यनाथ की समीक्षा बैठक, सचिव स्तर के अफसरों के साथ बैठक जारी, लोकभवन में सचिवों के साथ बैठक चल रही, योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक, कुछ विभागों के प्रमुख सचिव बैठक में मौजूद।


बुलन्दशहर - कॉलेज जा रही छात्रा को अगवा कर गैंगरेप,2 दबंगों ने नाबालिग छात्रा से असलहे के बल पर चलती कार में गैंगरेप, दबंगों ने अश्लील वीडियो बनाकर वायरल किया, पीड़िता की तहरीर पर केस दर्ज, तलाश जारी, पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल के लिए भेजा, खानपुर थाना क्षेत्र का मामला।


वाराणसी - नए साल पर ट्रेनों के बदले स्टेशन, आज से 5 ट्रेनें नहीं आएंगी कैंट स्टेशन, 5 ट्रेनें आज से मंडुवाडीह स्टेशन से चलेंगी, कैंट स्टेशन पर ट्रैफिक ज्यादा होने से फैसला, 14258 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, 12165 LTT, 21107 बुंदेलखंड एक्सप्रेस का स्टेशन चेंज, 19057 उद्यान एक्सप्रेस का स्टेशन हुआ चेंज।


शामली - शामली में 4 लोगों की हत्या का मामला, बच्चे का शव हाइवे पर रखकर इंसाफ की मांग को लेकर किया हाइवे जाम, पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं हैं परिजन, मुजफ्फरनगर हाइवें पर सैकड़ों लोगों की भीड़, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।


बरेली - भारी भीड़ होने के चलते मौलाना तौकीर जुमे को नहीं देंगे गिरफ्तारी, शांति बनाए रखने के लिए गिरफ्तारी स्थगित, सीएए के विरोध की हिंसा में हुए हैं चिन्हित, तौकीर ने एकांत में गिरफ्तारी देने की कही बात।


अलीगढ़ - AMU में बवाल का मामला, कैंपस में एंट्री पास किया गया जारी, छात्र, टीचर समेत सभी पर लागू होगा रूल, बाहरी तत्वों को रोकने के लिए रूल जारी।


प्रयागराज - सीजेएम की अदालत में शूट आउट मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, हाईकोर्ट ने कमेटी बनाने का दिया आदेश, जिला जज, सीजेएम, वकीलों की कमेटी बनेगी, कमेटी सुरक्षा पर समय-समय पर करें विचार, हाईकोर्ट में राज्य सरकार की ओर से हुए पेश, डीजीपी और अपर मुख्य सचिव गृह हुए पेश, अदालतों की सुरक्षा को लेकर दी जानकारी, कोर्ट ने राज्य सरकार को दिया आदेश, 
अदालतों की सुरक्षा योजना की रिपोर्ट मांगी, 17 जनवरी को होगी मामले की अगली सुनवाई।


शाहजहांपुर - चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने का मामला, बीजेपी नेता डीपी सिंह ने किया सरेंडर, डीपी सिंह ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया, बीजेपी नेता पर 1.25 करोड़ मांगने का आरोप, कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट, यौन उत्पीड़न के आरोप में जेल में है चिन्मयानंद।


कानपुर - मर्च्युरी से अब लोगों को मिलेगा वाहन, गरीबों को शव ले जाने के लिए मिलेगा वाहन, पोस्टमार्टम हाउस प्रभारी ने मंगवाए शव वाहन।


कौशाम्बी - मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय का दौरा, 4 जनवरी को कौशाम्बी आएंगे मंत्री, रत्नावली सभागार में CAA पर गोष्ठी करेंगे, सम्राट उदयन सभागार में करेंगे समीक्षा, अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।


बांदा - बांदा पुलिस की दरियादिली आई सामने, खेत में रोटाबेटर की चपेट में आया किसान, चादर-लाठी में टांगकर किसान को लाई पुलिस, किसान की अस्पताल ले जाते समय हुई मौत, विसंडा थाने के इटरा गांव का मामला।


सीतापुर - एसआईटी ने लहरपुर में शुरू की जांच, टीम ने हिंसा स्थल का किया निरीक्षण, वीडियो रिकार्डिग के आधार पर जांच, 30 नामजद सहित 400 अज्ञात की तलाश, लहरपुर में जांच में जुटी एसआईटी।


कन्नौज - कन्नौज में दिखा खाकी का बेरहम चेहरा, मामूली विवाद में युवक को लाठी-डंडो से पीटा, बेटे को बचाने आयी मां को धक्का देकर गिराया, वृद्धा के गिड़गिड़ाने पर भी नहीं मानी पुलिस, कैमरे में कैद हुई कन्नौज पुलिस की बर्बरता, एसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी की शुरू कराई जांच, छिबरामऊ कोतवाली के सिकंदरपुर का मामला।