CM का जिला भ्रष्टाचार में सबसे आगे

 


C M सिटी का हाल स्वच्छता अभियान को ठेंगा दिखाती ये नालियां और शौचालय


राहगीरों का रास्ता चलना हुआ दूभर 


नहीं रेंगते उच्चाधिकारियों के कानों में जूं 


बांसगांव । विकास खण्ड बांसगांव क्षेत्र के ग्राम पंचायत जयंतीपुर में जनेश्वर मिश्र के अंतर्गत किया 35 लाख की कार्य योजना के तहत हुए कार्य का जमीनी हकीकत कुछ और ही है । जहां सीसी रोड का निर्माण तो कराया गया लेकिन नाली का निर्माण नहीं कराया गया  । जिससे राहगीरों व ग्रामीणों का रास्ता चलना दुभर हो गया है । क्योंकि नाली का निर्माण न होने के कारण लोग अपने घरों का गंदा पानी सड़क पर बहाने को मजबूर हैं । 


  बताते चले कि आज से 4 साल पूर्व नाली , शौचालय , सीसी रोड कागज में कम्प्लीट हो गया लेकिन  रोड के किनारे लोग गड्ढे खोदकर अपने अपने घरों की पानी गड्ढे में गिरा रहे हैं । जो गढ्डा भरकर रोड के ऊपर बह रहा है , जिससे आम जनमानस का  रास्ता चलना दूभर हो गया है , जयंतीपुर  ग्राम पंचायत में 251 से अधिक स्वीकृत  शौचालायों का पूरा भुगतान तो हो चुका है, मगर मौके की हकीकत का नजारा कुछ और ही है । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री का भ्रष्टाचार खत्म नारा उन्हीं के गृह जनपद में दे रहा चुनौती