*ठंड बढ़ी लेकिन नहीं जल रहे अलाव*
खजनी तहसील में ठंड का असर होना शुरू हो गया है शीतलहर से लोगों की परेशानी और बढ़ गई खासकर गरीबों के लिए प्रशासन स्तर से कुछ नहीं किया गया है हालांकि सरकार की ओर से अलाव जलाने और कंबल वितरित करने का फरमान जारी हो चुका लेकिन तहसील प्रशासन सक्रिय नहीं है। कस्बों चौराहे पर आज पूरे दिन टैक्सी स्टैंड पर राहगीर इधर-उधर ठंड में अलाव तलाशते रहे वहीं रामकुमार मोची रामदवन ठेला चालक विवेक वाहन चालक ने बताया बाबू खजनी चौराहे पर कहीं अलाव जलता तो हाथ गर्म कर लिया जाता। इस हडकपाठंड से हम गरीबों को काफी परेशानी है ऐसी दशा में खजनी कस्बा सतुआभार कटघर सिसवा बाजार बहुरीपार भैसावाजार कहीं भी कोई अलाव कि व्यवस्था नहीं है अलाव न जलने का मुख्य कारण खजनी तहसील के लेखपाल ज्यादातर हड़ताल पर हैं जिससे अलाव जलाने की जिम्मेदारी उन्हीं पर होती थी। उनके हड़ताल का असर अलाव पर दिख रहा है। तहसील प्रशासन के जिम्मेदारों के बात करने का प्रयास किया गया दूरभाष पर वार्ता नहीं हो सका।