गोरखपुर । गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव में पांच वर्षीय बालक शौचालय की निर्माणाधीन टंकी में गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।गांव के विनोद कसौधन का पांच वर्षीय पुत्र जय दोपहर में खेलते समय शौचालय की टंकी में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में आगे की कार्यवाही में जुट गई है। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था।