*दूरभाष केन्द्र उनवल पर मकान मालिक ने जड़ा ताला*
*बी यस यन यल व्यवस्था ध्वस्त,उपभोक्ता व दुकानदार परेशान*
नगर पंचायत उनवल मे किराये के मकान मे स्थित दूरभाष केन्द्र उनवल पर भवन मालिक ने ताला लगा दिया तथा जनरेटर चलाने वाले ठीकेदार के आदमी को भगा दिया ।दूरसंचार केन्द्र बन्द होने से नेटवर्क व्यवस्था भी ध्वस्त हो गयी है। जिम्मेदार धृतराष्ट्र बने हुए है।जनता और दुकानदार नेटवर्क नही आने से परेशान है।
उक्त के सम्बन्ध मे मकान मालिक मुनेन्द्र जायसवाल का कहना है कि दूरसंचार विभाग से मार्च 18 से कोई किराया नही दिया गया।मैं कई बार सक्षम अधिकारियो को जानकारी दिया।लेकिन किसी के कान पर जु नही रेग रहा था। किराये से ही हमारा खर्चा चलता है ।ये लोग कई महीने से किराया नही दिए है।थक हार कर हमको एक्सचेंज में ताला मारना पङा है।इसकी जानकारी मैं उन्हें दे चुका था।अगर हमारा कियारा मिला नही तो दूरभाष केन्द्र में ताला मार दूंगा।
उक्त के सम्बन्ध मे यस.डी.ओ. दूरसंचार केन्द्र बांसगांव उपेन्द्र यादव ने बताया कि अधिकारी से बात हो गयी है जल्द ही किराया मिल जायेगा। भवन मालिक से बार्ता चल रही है जल्द ही निर्णय हो जायेगा ।