के. रवीन्द्र नायक वरिष्ठ आईएएस जांच में पहुँचे जिला महाराजगंज

पूर्व डीएम अमरनाथ उपाध्याय के काले-कारनामों की जाँच करने लखनऊ से महराजगंज पहुँचे वरिष्ठ आईएएस के. रवीन्द्र नायक, नायक के तेवरों को देख भ्रष्टाचारियों के उड़े होश,गौ-माता के चारा घोटाले और साढ़े तीन सौ एकड़ ज़मीन की हेरा-फेरी में निलंबित हैं अमरनाथ उपाध्याय, तस्करों से साँठ-गाँठ कर 1600 गायों की तस्करी नेपाल, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में कराने का है आरोप,1600 गायें मौजूद नहीं फिर भी चारा,दवाइयों व अन्य सामग्रियों के नाम पर आने वाले सरकारी धन का ग़बन क़रते रहे निलंबित अफ़सर,मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी आज तक भ्रष्टाचारी अमरनाथ उपाध्याय पर काकस ने नहीं दर्ज होने दिया वित्तीय अनियमितता और आपराधिक गतिविधियों का मुकदमा, बड़े पैमाने पर मधवलिया गो-सदन में गायों के नाम पर आसपास के जिलों के लोगों और डीएम के पास काम कराने आने वालों से हुई है चंदाउगाही,डीएम के कैम्प कार्यालय का एक बाबू है संदेह के घेरे में, डीएम के पाप का है ये बड़ा राजदार,पूर्व डीएम के साथ उठने-बैठने वाले 3 बिचौलियों की भी खंगाली जा रही है कुंडली, इन सबने चंदाउगाही के नाम पर काटी है मलाई, निष्पक्ष रिपोर्ट आयी आने वाले दिनों में कई दिखेंगे जेल की सजा सुनाई