हरियाणा निर्मित अवैध देशी शराब बरामद

*अवध आसाम ट्रेन में चेकिंग के दौरान जीआरपी पुलिस ने हजारो की हरियाणा निर्मित अवैध देशी बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया।*


*गोरखपुर/पुलिस अधीक्षक जीआरपी गोरखपुर द्वारा ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अवध आसाम ट्रेन न० 15910 से जीआरपी पुलिस ने चेकिंग के दौरान भटनी रेलवे स्टेशन के पास से दो काले बैंग में रखे लगभग 72 लीटर (96 बोतल)अवैध हरियाणा निर्मित देशी शराब को बरामद किया।बताते चलें कि का०जय वीर शाही और का०अभिषेक कुमार सिंह ट्रेन स्कोर्ट ड्यूटी पर थे।और अंदेशा होने पर एसी जॉइंट डिब्बे के बीच में शौचालय के पास चेकिंग किया तो दो काले बैग में रखे अवैध हरियाणा निर्मित देशी शराब जिसकी संख्या 96 बोतल थी को बरामद कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया पकड़े गए दोनों तस्कर में पप्पू कुमार पुत्र गया राम निवासी निकट मिडिल स्कूल बखरी बराही थाना राजापाकड़ जिला वैशाली राज्य बिहार और दूसरा मिथुन कुमार पुत्र मंझे पासवान निवासी अईयाहे थाना राजापाकड़ जिला वैशाली बिहार का रहने वाले है। इस संबंध में दोनों कांस्टेबलों ने भटनी रेलवे स्टेशन पर संबंध संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करा कर  दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया।*