गोरखपुर पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य का विवरणः-*

 


*1. थाना बासगांव द्वारा हत्या के प्रयास का आरोपित* अभियुक्त रंजीत तिवारी पुत्र शिवध्यान तिवारी निवासी कौड़ीराम थाना बासगांव जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। *बरामदगी* 01 अदद देशी तमंचा व 01 अदद खोखा कारतूस। यथा मु0अ0सं0 383/19 धारा 307 भादवि व 384/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट।
*2. थाना झगहा द्वारा नाबालिक के साथ छेड़खानी का आरोपी* अभियुक्त रामपाल यादव पुत्र यूभिख निवासी बैजूडीहा थाना झगहा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया गया। यथा मु0अ0सं0 408/19 धारा 354 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट।
*3. थाना गगहा द्वारा मु0अ0सं0 389/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम में* अभियुक्त भूलई पुत्र स्व0 श्रीनाथ केवट निवासी जगदीशपुर थाना गगहा जनपद गोरखपुर को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*4. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 03 वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*
*5. जनपदीय पुलिस द्वारा 151 दं0प्र0सं0 के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही 18 मु0 29 व्यक्ति।*
*6. जनपदीय पुलिस द्वारा कुल 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।*
*7. जनपदीय पुलिस द्वारा एमवी एक्ट में 109 वाहनों का चालान व 01 वाहन सीज कर 21600 रू0 समन शुल्क वसूल किया गया।*