व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक। बाजार के मंदी का सबसे बड़ा कारण ऑनलाइन व्यवसाय का मकड़जाल जिसके विरोध में अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल ने आगामी 15 दिसम्बर को देशव्यापी आंदोलन के क्रम को अम्बेडकरनगर में इस कम्पनियों के विरोध में बड़ी संख्या में व्यापारी इस विरोध प्रदर्शन में पहुँचे इसके लिए मण्डल के पदाधिकारियों संग इल्तिफ़ातगंज,पहितीपुर,भीटी,महरुआ बाजार में बैठक कर सफलता के लिए आवाहन किया गया जिसमें जिला संरक्षक श्याम बाबू ने उद्बोधन में इन कम्पनियों से होने वाले नुकसान के बारे में बताया। कहा कि आज जिस प्रकार लाखो रुपया लगाकर दिनभर दुकान पर बैठकर ग्राहक का इंतज़ार कर रहा है इस सिस्टम पर सरकार ने नकेल नही कसा तो आने वाले दिनों में देश के करोणों व्यापरियों को भुखमरी का शिकार होना पड़ेगा इस व्यवसाय के माध्यम से एक तो हम एक ऐसे से समान खरीद कर उसकी आमदनी का जरिया बन रहे जिसे हम जानते तक नही वहीं एक तरफ हम अपने अगल बगल दुकान खोलकर बैठे मित्र य सगे सम्बन्धियो के पेट पर लात मारने का काम कर रहे है और जब किसी समाजिक य धार्मिक आयोजनों के लिए सहयोग मांगना होता है इन्ही सम्बन्ध के उपयोग करके इन्ही दुकान पर बैठे लोगों से सहयोग लेने पहुँच जाते है हमे सोचना होगा कि बाजारों की रौनक कैसे लौटे आज हमें इस सिस्टम का विरोध कर अपनो के हित मे काम कर देश मे स्वदेशी चीजो का उपयोग करने के लिए भी लोगो को प्रेरित करने की जरूरत है नही तो एक ईस्ट इंडिया कम्पनी व्यवसाय के बहाने देश मे आई और सैकड़ो वर्षो हमे गुलाम बना कर हमारे देश को लूटने का काम किया अब हम चुके तो फिर वही होगा कि अब पछताए का होत है जब चिड़िया चुग गई खेत खेत चिड़िया चुगने न पाए हमे इसका इंतज़ाम पहले कर ही लेना है,हमे दिनांक 15 दिसम्बर को बड़ी संख्या में पहुँचकर इस विरोध प्रदर्शन में सम्मलित होकर देशव्यापी प्रदर्शन सफल बनाना है।इसके लिए जिलाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता,सन्तोष अग्रवाल,के के सोनी,अभिमन्यु अग्रहरी,राकेश अग्रहरी,मुकेश अग्रहरी,मनोज यादव,जियाराम यादव,गंगाराम निषाद,रमेश तिवारी,रमेश सिंह,मो0इसरार,मो0जुनैद,दशरथ मांझी,सहित बड़ी संख्या में व्यापारी नेताओ ने पूरे जिले सम्पर्क कर इस प्रदर्शन के सफलता के लिए निवेदन किया।
देशव्यापी आंदोलन हेतु व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की बैठक