कुछ मूर्ख OBC-SC-ST को लगता है कि वो अपना राशनकार्ड, आधारकार्ड या पानकार्ड दिखाएंगे और उनको नागरिकता मिल जाएगी...मूर्खों, पहले पता कर लो कि क्या-क्या कागज चाहिए नागरिकता साबित करने के लिए फिर कोई सोच बनाना।
NRC/CAB के तहत भाजपा सरकार जो कागजात नागरिकता साबित करने के लिए मांग रही है उसके चलते 50 फीसदी ओबीसी, 70 फीसदी एससी और 98 फीसदी एसटी अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सकते।
*भारत की नागरिकता साबित करने के लिए आपके पास 1971 से पहले के निम्नांकित एक या अधिक सबूत होने चाहिये:*
1. नागरिकता सर्टिफिकेट
2. ज़मीन का रिकॉर्ड
3. किराये पर दी प्रापर्टी का रिकार्ड
4. रिफ्यूजी सर्टिफिकेट
5. तब का पासपोर्ट
6. तब का बैंक डाक्यूमेंट
7. तब की LIC पॉलिसी
8. उस वक्त का स्कूल सर्टिफिकेट
9. विवाहित महिलाओं के लिए सर्किल ऑफिसर या ग्राम पंचायत सचिव का सर्टिफिकेट
अगर आप इनमें से एक भी दस्तावेज नहीं दे पाये तो आपको सीधा "डिटेंशन कैंप" में भेज दिया जायेगा।
NRC अगर लागू हो गया तो जिन लोगों के पास दो-तीन पीढ़ी पहले जमीन नहीं थी और जिनके पिताजी या दादाजी ने स्कूल, कॉलेज आदि में पढ़ाई नहीं की उनके बच्चे किसी भी सूरत में अपनी नागरिकता साबित नहीं कर सकते।
एक अनुमान के तहत 60 फीसदी OBC, 90 फीसदी SC और 98 फीसदी ST अपनी नागरिकता साबित नहीं कर पाएंगे।
नागरिकता गई तो वोट देने के अधिकार के साथ ही सम्पत्ति का अधिकार भी छिना जाएगा, फिर आपके पास जो भी जमीन जायदाद घर जेवर हैं सब सरकारी संपत्ति होंगे।
*वैसे NRC/CAB मनुस्मृति का ही सुधार हुआ रुप हैं जिसमें मनु ने आपको संम्पत्ति रखने के अधिकार से वंचित रखने का विधान बनाया है।*
इसलिए OBC, SC, ST के लोगों NRC/CAB का समर्थन करने से पहले अपने कागज जरूर जुटा लेना, और हां अगर कागज में एक स्पेल्लिंग का भी अंतर आ गया तो नागरिकता नहीं मिलेगी। महीनों लाइन में गुजर जाएंगे। कई लोगों की पूरी जिंदगी लाइन में निकलने वाली है।
आप हिन्दू हैं भी और नागरिकता संशोधन कानून के तहत नागरिकता के लिए आवेदन करते हैं तो यह कैसे साबित करेंगे कि आप बांग्लादेश, पाकिस्तान या अफगानिस्तान से आए हैं और भारत की नागरिकता के पात्र हैं ? सरकार अगर यह कहे कि आप चीन से आये अवैध घुसपैठिये हैं तो कैसे साबित करेंगे कि आप चीनी नहीं हैं ?