14 दिसम्बर को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

 



अम्बेडकर नगर।विद्युत नगर एनटीपीसी परिषर में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 14 दिसम्बर 2019 शनिवार को किया गया हैं, जिसमें मरीजों के आंखों की जाँच करने के उपरान्त ऑपरेशन हेतु उचित पाये जाने पर मरीज को भर्ती करने की तिथि दे दी जाएगी निर्धारित तिथि पर चयनित रोगी शिविर में आधार कार्ड की फ़ोटो कॉपी के साथ भर्ती होने के लिए शिविर में आएंगे भर्ती किये गये रोगियों की आंखों की जाँच,ऑपरेशन,रहने के लिये विस्तर,रजाई-गद्दा,नास्ता चाय,भोजन,दवाइयाँ,एवं समस्त सहायता एनटीपीसी टाण्डा द्वारा निःशुल्क प्रदान की जायेगी।जो भी नेत्र रोगी है वो इस  शिविर में पहुँच कर अपना मोतियाबिन्द का इलाज व ऑपरेशन निःशुल्क कराए उक्त जानकारी एनटीपीसी टाण्डा चिकित्सालय के मैनेजर आर.एन.बी. दोहरे ने दी।