गोरखपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अपनी 8 सूत्री मांगों को लेकर 10 दिसंबर से धरने पर है इसी क्रम में आज गुरुवार को तहसील परिसर में लेखपाल संघ ने अपनी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार पंकज ने बताया कि वेतन विसंगति वेतन ऊंची करण पदनाम परिवर्तन लेखपाल के स्थान पर राजस्व निरीक्षक किए जाने एवं मोटरसाइकिल भत्ता दिए जाने पुरानी पेंशन आदि मांगों के संबंध में धरना दिया जा रहा है । मुख्य रूप से प्रदेश के जिला अध्यक्ष नीलकंठ धर दुबे जिला मंत्री जगदीश प्रसाद जिला कोषाध्यक्ष हरि प्रकाश श्रीवास्तव तहसील मंत्री जावेद खान संदीप कुमार यादव जयदेव सिंह अनिल कुमार राय प्रेमचंद यादव भूपेंद्र देव नंद लाल यादव मनोज कुमार चौधरी आदि लेखपाल धरने पर उपस्थित रहे।