*जर्मनी की 80% यूनिवर्सिटी मे फ़्री शिक्षा दी जाती है,*
*यहाँ एक JNU में ही धुआँ निकल रहा है। पता नहीं कैसे विश्व गुरु बनेंगे!!*
आस्था की बात करे तो हेलीकॉप्टर से फूल बरसाये जाते है"*
*शिक्षा के अधिकार की बात करे तो लाठियां बरसाई जाती है।
जो लोग 3000 करोड की सरदार पटेल, 3600 करोड़ की शिवाजी की और 4000 करोड़ की राम की मूर्ति का समर्थन और JNU की सस्ती शिक्षा का विरोध कर रहे है उनसे ज़्यादा गँवार और अनपढ़ कोई नही है ।*
खतरे में है,अंधविश्वास, इसलिये शिक्षा की जा रही है महँगी,*
*ताकि नौजवान विज्ञान नहीं कांवड़,मंदिर, मस्जिद में उलझ कर रह जाये ।
वाल तो यह होना चाहिए था कि देश मैं JNU जैसा विश्वविद्यालय और क्यों नहीं ?*
*लेकिन सवाल हो रहा है JNU क्यों है !*
*जिन्होंने आज तक PAN-CARD की शक़्ल ना देखी हो ,*
*उनमें से कुछ बोल रहे हैं कि JNU हमारे टैक्स के पैसों से चल रहा है...*
*JNU की बदनामी करने वाले वही मुर्ख अंधभक्त हैं,*
*जिनके पूर्वज देश की पहली महिला शिक्षिका माता सावित्री बाई फुले पर गोबर, कीचड़ फेंका करते थे ।*
*शिक्षा सस्ती नहीं बल्कि फ्री होनी चाहिए और इसके लिए पूरे भारत में आंदोलन होना चाहिये ।*
*लगातार लाठियां खाने के बाद भी JNU के छात्र *संसद की तरफ बढ़ रहे है,*
*आपके जज़्बे को सलाम,*
*नि:शुल्क शिक्षा देश के हर बच्चे-नौजवान का अधिकार है ।