जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में धान क्रय केंद्रों के प्रभारी एवं प्रबंधक के साथ बैठक
अम्बेडकर नगर।कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में जनपद में संचालित धान क्रय केंद्र के कुल 6 एजेंसी जिनमें कुल 87 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों के केंद्र प्रभारी एवं प्रबंधक के साथ बैठक किया गयाl किसानों के धान क्रय केंद्र हेतु पीसी एप के 31 केंद्र, खाद्य विभाग के 36 केंद्र, पीसीयू के 12 केंद्र, यूपी एसएस के 4 केंद्र, राज्य कर्मचारी निर्माण के 3 केंद्र, भारतीय खाद्य निगम के एक केंद्र जनपद में संचालित किए गए हैंl बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र प्रभारी व प्रबंधक को कड़े निर्देश दिए कि जो क्रय केंद्र अब तक नहीं खुल पाए हैं वह हर हाल में 23नवम्बर शाम तक खुल जाना चाहिए अन्यथा उस क्रय केंद्र को हर हाल में निरस्त कर दिया जाएगाl उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि किसी भी किसान द्वारा शिकायत आती है तो केंद्र प्रभारी व प्रबंधक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगीl जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों का धान क्रय करने में किसी प्रकार की अनियमितता ना बरतें शासन के निर्देश के क्रम में किसानों की धान समय तय करना सुनिश्चित करेंl